V India News

Web News Channel

नम आँखों से अंगद बेदी ने पिता को दी अंतिम विदाई!

इंडियन क्रिकेट के पूर्व महान फिरकी गेंदबाज बिशन सिंह बेदी अब हमारे बीच नहीं रहे। 77 साल की उम्र में बिशन सिंह बेदी ने आखिरी सांस ली है। मंगलवार को नई दिल्ली लोधी रोड़ शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार हुआ है। इस दौरान बिशन की अंतिम यात्रा में उनके बेटे और बॉलीवुड कलाकार अंगद बेदी, बहू नेहा धूपिया और हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर नजर आईं।

अंगद बेदी ने पिता को दी अंतिम विदाई-

बिशन सिंह बेदी के निधन से हर कोई हताश और हैरान नजर आ रहा है। स्पिन के जादूगर के इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने से हर तरफ शोक की लहर छा गई है। इस बीच 24 अक्टूबर को बिशन सिंह बेदी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए क्रिकेट जगत से लेकर मनोरंजन जगत की कई हस्तियां पहुंची। इनमें हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर का नाम भी शामिल है।

बिशन सिंह बेदी 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की चौकड़ी बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन का हिस्सा रहे थे। बिशन सिंह बेदी का जन्म पंजाब के अमृतसर में 25 सितंबर 1946 को हुआ था। बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी।

About Author