विराट 48 शतक के साथ सचिन के 49 शतकों से मात्र एक शतक दूर है और आज वो एक शतक लगा लेते तो सचिन की बराबरी हो जाती लेकिन शतक बनाना तो दूर विराट 1 रन भी नहीं बना सके। वे 9 गेंद पर बिना खाता खोले यानी 0 के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने सचिन के यूनीक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
दोनों के नाम 34 बार जीरो का स्कोर
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 513 मैचों की 569 पारियों में 34वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। जबकि सचिन 664 मैचों की 782 पारी में 34 बार जीरो पर आउट हुए थे।
हालांकि ये दोनों ही सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। यह रिकॉर्ड जहीर खान के नाम है। जहीर 309 मैचों की 232 पारियों में 44 बार जीरो पर आउट हुए हैं। जहीर 43 बार भारत की ओर से खेलते हुए और 1 बार एशिया-11 की ओर से खेलते हुए जीरो पर आउट हुए हैं।
ईशांत शर्मा 199 मैचों की 173 पारियों में 40 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं, हरभजन सिंह 367 मैचों की 37 पारियों में जीरो पर आउट हुए। इन तीनों के बाद विराट और सचिन का नाम आता है।
More Stories
मैक्सवेल ने फिर दिखाया दम; अकेले दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
विजय हजारे ट्रॉफी; मध्य प्रदेश की पंजाब पर एक तरफा जीत!