विराट भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यानी वह सबसे ज्यादा मैचों में भारत की जीत का हिस्सा रहे हैं। श्रीलंका पर जीत के साथ ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट भारत के लिए तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर 514 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और 308 मैच जीते हैं। 166 हार में वह टीम का हिस्सा रहे। उनके रहते सात अंतरराष्ट्रीय मुकाबले टाई रहे और 21 मैच ड्रॉ हुए। 12 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के लिए 664 मैच खेले और 307 मैच जीते थे। 256 मुकाबलों में उन्हें हार मिली। पांच मैच टाई रहे, जबकि 72 मैच ड्रॉ रहे। 24 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के लिए 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसमें से 298 मैचों में जीत का हिस्सा रहे। 186 मैचों में उन्हें हार मिली। सात मैच टाई और 30 मैच ड्रॉ रहे, जबकि 17 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।
More Stories
मैक्सवेल ने फिर दिखाया दम; अकेले दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
विजय हजारे ट्रॉफी; मध्य प्रदेश की पंजाब पर एक तरफा जीत!