बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज बिग बॉस 17 के वीकेंड वार में कई कंटेस्टेंट्स को गाइड करते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान शो के मंच पर बिग बॉस 16 विनर MC स्टेन भी सलमान के साथ दिखाई दिए। एमसी स्टेन शो में खूब मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। सलमान भी अपकमिंग एपिसोड में मस्ती के मूड में होंगे। एमसी स्टेन शो में फिल्म ‘फर्रे’ को प्रचार करने के लिए आए हैं। इस दौरान उन्होंने ‘बिग बॉस 17’ के विनर को लेकर भी हिंट दिया है, जिसकी झलक शो के प्रोमो में देखने को मिली।
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें MCस्टेन फिल्म ‘फर्रे’ की स्टार कास्ट के साथ बिग बॉस 17 में पहुंचे हैं। एमसी स्टेन के साथ शो में सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, जूही बब्बर, प्रसन्ना बिष्ट समेत कई स्टार नजर आए। MC स्टेन इस दौरान एक परफॉरमेंस देते हुए भी दिखाई दिए, जिसे सलमान खान समेत सभी घर वाले एंजॉय करते हुए दिखाई दिए।
एमसी स्टेन अपनी परफॉर्मेंस के बाद बिग बॉस 17 के अपने चहेते कंटेस्टेंट और दोस्त मुनव्वर फारूकी से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। मुनव्वर से एमसी स्टेन कहते हैं कि वह बेहद ही शानदार गेम खेल रहे हैं MC स्टेन इस दौरान सलमान खान के आगे ही मुनव्वर फारूकी को शो का असली विनर कह देते हैं, जिसे सुनकर मुनव्वर बेहद खुश हो जाते हैं।इस हफ्ते बिग बॉस 17 में पांच कंटेस्टेंट्स का नाम नॉमिनेशन में है, जिसमें अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, अभिषेक कुमार, फिरोजा खान उर्फ खानजादी और सनी आर्या उर्फ तहलका का नाम शामिल है। बिग बॉस ने अनुराग को सजा देते हुए पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया है।
More Stories
द फैमिली मैन 3 में बूढ़े दिखेंगे श्रीकांत तिवारी,अभिनेता ने सीरीज को बताया भयानक!
67 साल की उम्र में जूनियर महमूद का हुआ निधन; 250 से भी अधिक फिल्मों में किया काम
तेलंगाना चुनाव के दौरान फैन की मदद करते दिखे अल्लू अर्जुन