V India News

Web News Channel

तीसरी बार बनेगा भारत चैंपियन या ऑस्ट्रेलिया जीतेगा छठा खिताब,फैसला आज होगा

विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। दोनों टीमें 20 साल बाद विश्व कप के फाइनल में एक-दूसरे से खेलेंगी। पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था। भारत उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगा।

सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले में 49 रन की अहम पारी खेली थी। हालांकि, उसके बाद उन्हें बहुत ही कम मौके मिले और वह उस दौरान अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बावजूद उनका फाइनल में खेलना तय है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में छा जाना चाहेंगे। इस बात की उम्मीद काफी कम है कि रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करें।

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व कप का फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं। वह मुंबई में खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान भी नजर आए थे।

About Author