जब वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को मिले फ़िल्म अभिनेता सुनील शेट्टी तो आँखे फटी की फटी रह गई,फिर एक एक सेल्फी लेने पुलिस कर्मी सहित चाहने वालों की लगी भीड़।इसके बाद सुनील शेट्टी अपने साथियों के साथ उमरिया के लिए रवाना हुए
दरअसल मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी की शहपुरा पुलिस शाम को अपने थाना क्षेत्र में उमरिया मार्ग पर वाहन चैकिंग लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान महाराष्ट्र पासिंग एक लक्जरी कार को शहपुरा पुलिस ने रोका जिसकी आगे की सीट में मुंबई के सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता सुनील शेट्टी बैठे हुए थे। इसके बाद पुलिस कर्मी ने सम्मान फ़िल्म अभिनेता को एक सेल्फी के लिए मनाया और अपनी दिली मुराद पूरी की। इसी दौरान शहपुरा नगर के लोगों की नजर जैसे ही फ़िल्म अभिनेता पर पड़ी तो सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। फ़िल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी शहपुरा नगर के लोगों के साथ जमकर सेल्फी खिंचवाई और बांधवगढ़ (उमरिया) के लिए रवाना हुए
About Author

More Stories
MP/छिंदवाड़ा; गलत इंजेक्शन लगने से मरीज की मौत; नहर में फेंका डॉक्टर ने शव!
MP Election; खड़गे बोले-भाजपा में 5 पांडव; जिनके खिलाफ कांग्रेस लड़ रही है…
गोवा में आज राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी!